फ़तेहपुर जिले के अजरौली गांव में केशपाल हत्या कांड के मामले में DM SP ने परिवार के द्वारा मांगो को पूरा किये जाने को लेकर दिया अस्वासन। मृतक के परिवार को नौकरी, उचित मुआवजा, लाइसेंसी सस्त्र और मुकदमे की विवेचना व फ़ास्टट्रैक कोर्ट पर मामले को लेजाकर दोषी को सजा दिलाया जाएगा । वहीं घायलो के परिजनों को हर संभव मदद का अस्वासन दिया है