विधायक ने कहा इस जोड़ी ने पूरे देश विदेश में पिंजौर शहर का नाम रोशन किया है, सेल्फी और फोटो खिंचवाने वालों के भीड़ जुटी। सेलिब्रिटी सरगम बादल और मुकेश बादल ने कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा को फूल देकर उनका सम्मान बढ़ाया विधायक शक्ति रानी शर्मा ने बाप बेटी की इस जोड़ी को आशीर्वाद दिया और कहा कि बाप बेटी की इस जोड़ी ने देश विदेश में खूब वाह वाही बटोरी है और