कोतवाली शहर क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज के अधीन जिला अस्पताल के परिसर में स्थित औषधीय उद्यान परिसर में एक अज्ञात बुजुर्ग का शव पड़ा गया।शव के पड़े होने की सूचना से हड़कंप मच गया।मौके पर अस्पताल प्रशासन व अन्य लोगों की भीड़ जमा हो गई।इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने अज्ञात बुजुर्ग के शव की पहचान कराने का प्रयास किया आस पास लोगों से पूछताछ भी की।