एसपी ऑफिस मंझनपुर 1 सितम्बर को महिला द्वारा तहरीर दी गई थी जो कौशाम्बी इलाके की रहने वाली थीं।महिला ने विचित्र शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसके गाँव की मुस्लिम महिला उनकी बेटी को बुलाकर ले गई और अपने दो भाइयों से रेप करवाया।कहा-उसे कलमा पढ़वाने के बाद शादी का दबाव बना रहे थे।पुलिस ने इतना सुनते ही फौरन केस दर्ज किया।गुरुवार शाम 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।