प्रभारी पुलिस चौकी निहरी ने गुप्त सूचना के आधार पर झूँगी में छापामारी कर 70 वर्षीय व्यक्ति की दुकान से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है।dsp भारत भूषण ने सोमवार शाम 5 बजे बताया कि लुदर मनी निवासी झुगी तहसील निहरी की चाय की दुकान से पुलिस ने 36,000 एमएल संतरा मार्का अवैध शराब कब्जे में ली। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।