सिहोरा खितौला में स्थापित सैकड़ों गणेश प्रतिमाओं का देर रात तक हिरन नदी मंझगवा घाट एंव कनाडी नदी में विसर्जन चल रहा है। गणपति बप्पा मोरया अगले तूं जल्दी आ के जयघोष से नदी के घाट गूंज उठे पुलिस एंव नगर पालिका द्वारा विसर्जन स्थल पर की गई व्यवस्थाओं की सभी ने सराहना की । घर घर विराजे विघ्नहर्ता भगवान गणेश की प्रतिमाओं विसर्जन चल रहा है।