रामगंजमंडी की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मंगलवार और बुधवार की मध्यरात्रि कर्ज और तनाव से परेशान एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय उसकी पत्नी और बेटा पास वाले कमरे में सो रहे थे। बुधवार सुबह जब परिजनों को पता चला तो घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद शव को फंदे से उतार कर रामगंजमंडी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।