प्रति वर्षअनुसार इस वर्ष भी अपने निर्धारित कार्यक्रमानुसार बहुउद्देशिय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति नैनपुर की वार्षिक साधारण आमसभा वार्ड क्रमांक 11 मंगल भवन में शुक्रवार 1 से आयोजित की गई। आमसभा में 2024-25 में आयोजित प्रबंधकर्णी द्वारा लिए गए निर्णय आय व्यय लाभ हानि एवं स्थिति वितरण पत्रक प्रस्तुत किये क्रशको ने भी बीमा एवं खाद के विषय पर चर्चा की।