बिहटा के अल्हनपुरा के पास ट्रेन से गिरकर और काटने के कारण एक महिला की मौत हो गई। महिला की मौत की घटना के बाद परिजनों के बीच कोह्राम मच गया है। मृतका शाहबाजपुर गांव के रहने वाले विकास कुमार की 35 वर्ष से पत्नी सीमा देवी बताई गई है। घटनाक्रम शनिवार की शाम 4:05 के करीब की है। हादसा बिहटा से आरा जाने के क्रम में हुआ है।