आरोन तहसील के पनवाड़ी हाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का 4 सितंबर को सीएमएचओ आरके ऋषिईश्वर ने औचक निरीक्षण किया। दो डॉक्टर अनुपस्थित मिले जिन्हें नोटिस दिए गए। ओपीडी रजिस्टर, मरीजों की एंट्री, ऑनलाइन प्रविष्टि, डिलीवरी डाटा, उपलब्ध सामग्री देखी गई। अनियमितताएं पाए जाने पर सुधार के निर्देश दिए। गांवो का चिन्नांकन, फील्ड में बैठक आदि के निर्देश दिए गए।