सोन नदी क्षेत्र में अवैध बालू खनन और वर्चस्व को लेकर होने वाले आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर रविवार को छापेमारी की गई। जिसमें छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनके पास से एक सेमी ऑटोमेटिक राइफल, एक देशी पिस्टल और 49 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। सोमवार शाम 6:37 बजे सोशल मीडिया के माध्यम से पटना SSP कार्तिकेय शर्मा ने मामले की जानकारी दी है।