जनपद में लगातार हो रही बारिश के चलते एक मुख्य जिला मार्ग समेत 11 ग्रामीण मोटर मार्ग बाधित चल रहे हैं। वहीं जल संस्थान पौड़ी एवं श्रीनगर के अंतर्गत पाबौ पेयजल योजना छतिग्रस्त होने से 7गांवों (पाबौ, कलगढ़ी, पापड़तोली, शीला फलाट, मोल्ठा, भैंसकोट तथा मूसागली) में पेयजल आपूर्ति प्रभावित है।