देवभूमि स्वर्ण संगठन इकाई फतेहपुर ने मंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभाबितों को राशन किट पहुंचाई है. इसी बिषय पर शनिवार दोपहर बाद दो बजे जानकारी देते हुए संगठन महासचिव बलजीत राणा ने बताया संगठन इकाई फतेहपुर क़ी तरफ से बाढ़ प्रभाबितों को करीब 220 राशन किट उपलब्ध करबाई गईं है.. उन्होने अन्य समाजिक संगठनों व अन्य लोगों से भी अपील क़ी है.