डूंगरपुर। शहर के सिंटेक्स चौराह के निकट दो बाईकों की भिड़ंत में एक व्यक्ति घायल हो गया। प्रपात जानकारी अनुसार शहर के सिंटेक्स रतनपुर मार्ग पर बुधवार दोपहर 12 बजे धुला पिता मावेग़ डेंडोर निवासी शिवपुरा मांडवा अपनी बाइक लेकर रोड क्रॉस कर रहे थे तभी नवाडेरा की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक सवार से धुला की भिड़ंत हो गई। जिस पर धुला गंभीर रूप से घायल हो गया।