रामगढ़ में पुरानी तहसील की जर्जर बिल्डिंग की जगह नई इमारत का निर्माण होगा। तहसीलदार अंकित गुप्ता और पीडब्ल्यूडी की एईएन खुशबू मीना ने गुरुवार को दोपहर 1 बजे खंडहर बिल्डिंग का निरीक्षण किया।तहसीलदार ने वकील, स्टांप वेंडर, अर्जनवीस और डीडी राइटर से बैठक की। उन्होंने सभी को बिल्डिंग खाली करने के निर्देश दिए।