गांव सोनरड़ा निवासी किसान सुरेश कुमार श्रीमाली ने मंगलवार शाम साढ़े 7 बजे बताया कि उनकी 4 बीघा मक्का की फसल में गिनती के पौधे ही बचे हैं। वहीं किसान मदनलाल की 2 बीघा फसल का करीब 75 प्रतिशत हिस्सा चौपट हो गया है। ग्रामीणों के मुताबिक, सूअरों का झुंड रात 12:30 बजे से सुबह 4 बजे तक खेतों में आता-जाता है। बारिश के मौसम में किसान खेतों में सो भी नहीं पाते और डाकल