ग्राम सिरसा की मढैया में यमुना नदी का जलस्तर पिछले एक सप्ताह से लगातार बढ़ रहा है। खेतों में 6 से 8 फीट तक जलभराव हो गया है। इससे गोभी, लौकी, तोरई, बैंगन, भिंडी जैसी सब्जियां और बाजरे की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है। स्थानीय किसानों की आजीविका का मुख्य स्रोत सब्जियों की खेती है। जलभराव से उनकी आर्थिक स्थिति प्रभावित हो रही है।