घर पर चढ़कर महिला पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को तारापुर पुलिस ने लखनपुर से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम मो. मकबूल है. बताया जा रहा है कि 11 अगस्त की शाम मकबूल अपने परिवार के अन्य लोगों के साथ खुशबू प्रवीण के घर पर चढ़ गया और एट पत्थर से हमला कर दिया. जिसमें खुशबू को एक पत्थर आंख के समीप लगा था और उसकी आंख की रोशनी भी चली गई थी.