CUSB को राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल हुई है। केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से 4 सितम्बर को जारी राष्ट्रीय NIRF 2025 रैंकिंग में देश के सर्वश्रेष्ठ 151 से 200 रैंकिंग के संस्थानों में जगह मिली है। इसके साथ CUSB के लॉ एंड गवर्नेंस विभाग को ऑल AIR में 23 वां रैंक, जबकि फार्मेसी विभाग को AIR में 63वां रैंक प्राप्त हुआ है।