केशवपुरम पुलिस की क्रैक टीम का कमाल, मुठभेड़ के बाद कुख्यात बदमाश ‘कंगारू’ इलियास, अजय और रवि गोटिया गिरफ्तार उत्तर-पश्चिम जिले के थाना केशवपुरम की क्रैक टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात बदमाश ‘कंगारू’ इलियास, अजय और रवि गोटिया को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस ऑपरेशन में हेड कांस्टेबल मोहित और हेड कांस्टेबल संजीव की अहम भूमिका रही।