बुधवार सुबह करीब 9 बजे से बट बृक्ष क़ी कटी हुई टहनियों का वीडियो वायरल हो रहा था. जिसकी जब मिडिया क़ी टीम द्वारा सूत्रों से जाँच क़ी गईं तो वीडियो फतेहपुर के नजदीकी गांव चौकी का निकला जहां पर बट बृक्ष क़ी टहनिया काट कर उनका ज्यादातर हिस्सा मिट्टी में दबा दिया गया था. वहीं वीडियो वायरल होने उपरान्त बन बिभाग भी हरकत में आया व उसने जांच शुरू कर दी.