चंडी प्रखंड के भसीन बिगहा गांव के पास उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बाहर जलभराव की समस्या को लेकर शुक्रवार की सुबह 8 बजे छात्रों ने विरोध जताते हुए जैतीपुर हरनौत मुख्य मार्ग पर रास्ता जाम कर दिया। छात्रों के साथ छात्रों की मां ने भी प्रदर्शन में भाग लिया और जल्द समस्या के समाधान की मांग की। जाम से सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी।