भवानीगंज थाना क्षेत्र के चौरा बनगवा डीह में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। घर के पुरूष ब्रम्हभोज कार्यक्रम में गए थे। दो बहू व सास घर में अकेली थी। रात आठ बजे एक चोर दीवार के सहारे छत पर गया शोर मचाने पर वह भाग गया।गुड़िया ने लखनऊ रह रहे पति दिलीप को फोन पर चोर आने की सूचना दी।चोरों ने रात में पुणे घर में घुसकर नगदी समेत 3 लाख के जेवर चुरा लिए।