हरियाणा सरकार तुरंत विशेष गिरदावली कर बाढ़ ग्रस्त किसानों को मुआवजा दे-रघुबीर तेवतिया कांग्रेस विधायक पृथला,शुक्रवार शाम 4 बजे कांग्रेस विधायक रघुवीर सिंह पृथला ने हलके के गांव छांयसा के यमुना एरिया का गांव के सरपंच राजेश के साथ दौरा किया और इस संकट की खड़ी में हर जरूरी सुविधा सरकार से उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।