गुना और राजगढ़ जिले की सीमा पर नेशनल हाईवे 46 पर 21 दिसंबर को बिजली न मिलने से परेशान दोनों जिलों के सीमावर्ती किसानों ने जाम लगा दिया। सूचना पर चाचौड़ा थाना की पुलिस चौकी बीनागंज का फोर्स और राजगढ़ के ब्यावरा से प्रशासन मौके पर पहुंचा। किसानो को पर्याप्त बिजली समय पर देने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। करीबन 1 से 2 घंटे तक दोनों और वाहनों की लंबी लाइन लग गई।