छपरा जिले में किसानों के साथ उड़िया खाद्य कालाबाजारी करने वाले खाद कारोबारी पर प्रशासन द्वारा अब करवाई किया जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा बताया गया कि जिले में 158 दुकानों की जांच कराई गई जिसमें 8 के लाइसेंस रद्द एवं तीन के निलंबित हुए हैं. जिले में पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद है खाद का कालाबाजारी करने वाले व्यवसाययों पर कार्रवाई जारी रहेगा.