इटारसी रेलवे स्टेशन के सामने स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर को 20 फीट पीछे नए मंदिर में विधि-विधान से स्थापित किया गया। प्रतिमाओं की स्थापना के बाद सड़क पर बने पुराने मंदिर को हटाने का कार्य शुरू किया गया, जो शनिवार रविवार देर रात तक जारी रहा।रविवार सुबह करीब 8 बजे से ही नए हनुमान मंदिर में दूर दूर से दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का सिलसिला जारी है।