गुरुग्राम के जाने माने निजी अस्पताल आर्टिमिस बूंद (एक जल संरक्षण पहल) का शुभारंभ अभिव्यक्ति फाउंडेशन के सहयोग से किया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन आर्टेमिस मेडिकेयर सर्विसेज लिमिटेड और CSR चेयरपर्सन,शालिनी कंवर, निदेशक – द्वारा सरकारी मिडिल स्कूल, तिगरा, गुरुग्राम से किया गया। इस कार्यक्रम में शालिनी कंवर ने पौधरोपण भी किया गया।