अलीराजपुर जिले के ग्राम उमराली में निरंतर वर्षा के बीच बस स्टैंड पर स्थिति एक पुराना मकान भरभराकर ढह गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त यहां कोई नहीं था, अन्यथा गंभीर हादसा भी हो सकता था। बता दें कि यहां पक्की दीवार और टीन शेड का यह मकान कई दशकों से स्थित था। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम में इसी मकान से सटा हुआ इमली का पेड़ भी खोखला होकर बेहद पुराना हो चुका है