थावे प्रखंड के रामचंद्रपुर पंचायत के गवंदरी वार्ड एक में नहर निर्माण के दौरान लापरवाही सामने आयी है।आक्रोशित ग्रामीणों ने इसको लेकर प्रदर्शन किया।आरोप है कि ठेकेदार ने नहर निर्माण के दौरान पहले से बनी पुलिया को तोड़ दिया और मिट्टी भरकर साइफन लगा दिया।बरसात के बाद यह रास्ता कीचड़ और दलदल में बदल गया है, जिससे आवागमन ठप होने की स्थिति है।स्थानीय लोगों ने रविवा