सोमवार शाम 6 बजे के दातागंज नगर के मोहल्ला परा के रहने वाले कल्लू सिंह पुत्र जगपाल सिंह को सर्प ने डस लिया। जिन्हें गंभीर हालत में सीएचसी भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कल्लू सिंह खेत पर घास लेने गए थे। और घास लेकर वापस आते समय सर्प ने पैर में दंश लिया। जिससे हालत गंभीर हो गई जिन्हें दातागंज सीएचसी भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।