थानाक्षेत्र के मुख्य बाजार में सड़क किनारे एक नशेड़ी शराब की नशे में बेसुध भूमि पर गिरा था और उसके कपड़े अस्त व्यस्त हो गये थे बिहार में जहां सरकार शराब बंदी की दावा कर रही है वहां दिन दहारे शराबियों का सड़क किनारे इस हालात में पड़े मिलना खुद मे एक सवाल है। शुक्रवार को दोपहर एक बजे स्थानीय लोगों के पुलिस को सुचित किया है।