बायसी अनुमंडल क्षेत्र में शनिवार से महिलाओं ने तीन दिवसीय जितिया पर्व का अनुष्ठान शुरू कर दिया है। पहले दिन महिलाएं अपने घरों की साफ-सफाई कर नहा-धोकर जीतूपाहन की पूजा-अर्चना में जुट गईं। पूजा में सरसों की खल्ली और गंगाजल का विशेष महत्व बताया गया। महिलाएं अपने घरों में मिट्टी से तालाब बनाकर उसमें जल, सरसों तेल और खल्ली डालती हैं तथा तीन दिनों तक व्रत का संकल्