डोईवाला क्षेत्र में रहने वाले सिख समाज के लोगों ने एक बार फिर मानवीय सेवा की मिसाल पेश की है। बता दें कि पंजाब में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए डोईवाला के सिंघ सभा गुरुद्वारे में राहत सामग्री एकत्र की गई। स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में खाद्य सामग्री, कपड़े, दवाइयाँ और जरूरी सामान दान किया।