जांजगीर के कचहरी चौक में गणेश चतुर्थी को लेकर जोरों से तैयारी चल रही है. यहां कचहरी चौक के पास 'मयूर महल' की तर्ज पर पंडाल को भव्य तैयार किया जा रहा है. भटगांव से आए मूर्तिकारों के द्वारा 'नन्हे बाल गणेश' की 20 फीट की ऊंची मनमोहक एवं आकर्षक मूर्ति बनाई जा रही है. पूरे पंडाल को 'मयूर महल' की तर्ज पर पश्चिम बंगाल के कारीगरों के द्वारा भव्य सजाया जा रहा है।