रविवार शाम 4बजे मानिकपुर थाना के अहरी सरैया नि0 मजदूर कल्लू पुत्र भईया लाल की तबियत बिगड़ गई,जिसे उसके परिजनों ने अस्पताल की जगह ओझा के पास झाड़ फूक के किये, गांव से 8 किलोमीटर दूर माराचद्रा लेगए, लगभग आधे घण्टे की झाड़फूंक के बाद ओझा ने उन्हें, अस्पताल ले जाने का सुझाव दिया ,जब तक वह अस्पताल पहुचते ही कल्लू ने दम तोड़ दिया है।