लालगंज के सूरियाना मंदिर स्थित मां काली के प्रतिमा का मंगलवार को अष्टमी तिथि के मौके पर पट खोला गया पट खुलने के बाद से मां काली के प्रतिमा का पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गया जहां महिला एवं पुरुषों ने मां काली की पहली दर्शन करने के लिए काफी मशक्कत करते नजर आए