दरअसल कांट थाना क्षेत्र में एक प्राइवेट अस्पताल में डिलीवरी के दौरान तबीयत बिगड़ने के बाद महिला की मौत हो गई। महिला कांट थाना क्षेत्र के इंदरपुर गांव की रहने वाली थी। परिवार के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 अगस्त को महिला को प्रसव के लिए एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां ऑपरेशन के दौरान महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया।