अलीगढ़ थाना लोधा इलाके के गभाना हाइवे और खेरेश्वर चौराहे के निकट टाटा मैक्स और ट्रक्टर में टक्कर हो गई।इस हादसे में टाटा मैक्स में सवार उसका चालक और साथ मे बैठे एक व्यापारी घायल हो गए।जिनको उपचार के लिए देर रात जिला अस्पताल मलखान सिंह लाया गया।जहां से उनको मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया गया।