मंगलवार के दोपहर 1:00 बजे बिजली विभाग के कनीय विद्युत अभियंता अमित कुमार जानकारी देते हुए बताया कि समस्तीपुर प्रखंड के केवस निजामत पंचायत भवन परिसर में राज्य सरकार द्वारा 125 यूनिट बिजली फ्री देने को लेकर संबाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया/ जेई सहित कई लोगो मौजूत थे।125 यूनिट बिजली फ्री होने हर परिबार को आर्थिक रूप से काफ़ी फायदा होगा!