कैम्पियरगंज के पचमा में एक घर से चोरी का मामला सामने आया है। घटना के पांच घंटे के भीतर ही चोरी का सारा सामान घर की छत, खेत और कमरों से बरामद कर लिया गया। पुलिस ने घटना को संदिग्ध बताया है और मामले की जांच कर रही है। पचमा निवासी सेराज अख्तर ने बताया कि रात करीब दो बजे उनकी पत्नी घर के पीछे का दरवाजा खोलकर पानी लेने बाहर गई थीं।