पाली SDM अंबिकेश प्रताप सिंह ने काली फ़िल्म लगी बुलेरो वाहन को संदिग्ध लगने पर वाहन रुकवाकर वाहन चालक से पूछा और वाहन की जांच की गई तो पाया कि बुलेरो वाहन क्रमांक CG 15 A 8444 में 26 पेटी अवैध शराब से लदी हुई है।जिसके कागज SDM द्वारा मांगे गए लेकिन वाहन चालक द्वारा कोई भी कागज नही दिए गए।जिस पर SDM ने वाहन सहित शराब को जब्त कर पाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया।