पचम्बा स्थित रहमत नगर में मस्जिद-ए-खैरूलवरा का रविवार को 11 बजे संग-ए-बुनियाद रखा गया। इस मौके पर क्षेत्र के धार्मिक व सामाजिक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत मिलाद शरीफ़ से की गई, जिसके पश्चात मस्जिद के लिए चिन्हित भूमि पर जाकर संग-ए-बुनियाद रखा गया।सभी ने मस्जिद की तरक्की, समाज में अमन-ओ-शांति और आपसी भाईचारे के लिए दुआ की।