भिंड के लहार रोड चौराह पर विगत 2 महीने पहले एक तेज रफ्तार ट्रक ने गोलंबर की रेलिंग तोड़ते हुए गोलंबर में जा घुसा था जिससे अब गोलंबर की सुंदरता काम हो गई है खास बात यह है 2 महीने से टूटी पड़ी गोलंबर की रेलिंग को ठीक कराने की सुध नगर पालिका प्रशासन ने अभी तक नही ली है जबकि इस सम्बंध शहर के समाजसेवियों नगरपालिका सीएमओ को अवगत करा दिया है।