मोहिउद्दीननगर प्रखंड मुख्यालय पर बुधवार के अपराह्न करीब 3: 02बजे बीडीओ डॉ.नवकंज कुमार ने मृतक करीमनगर के योगेंद्र महतो एवं भासिंगपुर के राजीव साह के आश्रितों को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना का चेक सौंपा। इस दौरान परिजनों के प्रति बीडीओ ने गहरी संवेदना प्रकट की।