सोमवार के दोपहर 12:30 बजे बख्तियारपुर के सालिमपुर थाना अंतर्गत काला दियारा में गंगा घाट पर स्नान करने गए दो चचेरे भाई-बहन डूब गए। इसके बाद आसपास गंगा नदी में स्नान कर रहे लोगों ने घटना की जानकारी प्रखंड प्रशासन और स्थानीय पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची प्रखंड प्रशासन स्थानीय गोताखोरों की मदद से गंगा नदी में डूबे दोनों चचेरे भाई-बहन की तलाश में जुटे हैं।