सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 नया पुलिया के समीप आज सुबह 7:15 बजे शासकीय हाई स्कूल चितालुर विकासखंड बकावंड में पदस्थ शिक्षिका संतोषी बिसाई का जगदलपुर के नया पुलिया के आगे शुभ लगन वाटिका के पास अज्ञात बस भीषण टक्कर मार दी।जिससे शिक्षिका संतोषी बिसाई का दाहिना हाथ कटकर अलग हो गया। घटना के बाद तत्काल मेडिकल कॉलेज जगदलपुर लाया गया। जहां