ऊना जिले के बंगाणा थाना क्षेत्र की एक महिला ने गांव के तीन व्यक्तियों पर शारीरिक शोषण और परेशान करने का आरोप लगाया है। महिला ने शिकायत में बताया कि एक आरोपी ने रास्ते में उसका शोषण किया, जबकि अन्य ने उसके बच्चों पर चोरी का इल्ज़ाम लगाकर परेशान किया। एएसपी संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।