कटकमसाडी प्रखंड क्षेत्र के लुपूंग पंचायत निवासी अमीया कुमारी (45 वर्ष), पिता स्व. गागो महतो की सड़क दुर्घटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका का परिवार बकरी चराकर जीवन-यापन करता था। मौत की खबर मिलते ही लुपूंग गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सैकड़ों ग्रामीण, महिला-पुरुष सोमवार को एक बजे जलमा चौक पर जुटे तथा शव को सड़क पर रख कर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया