रौतारा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 131ए कोठीटोला समीप शराब पीकर हो हंगामा व शोर शराबा करने के आरोप में पुलिस ने एक शराब पियक्कड़ को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने गिरफ्तार शराब पियक्कड़ को बुधवार की दोपहर लगभग 02 बजे न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया। बताया पवनलाल देव पिता नाजिरलाल देव साकिन पकरी थाना बेहरी जिला दरभंगा को गिरफ्तार किया गया है।